कृषिभूमि का कर लिया फर्जी एग्रीमेंट कप्तान से लगाई न्याय की गुहार

 मेरठ । थाना कंकरखेडा क्षेत्र के जंगेठी में दंबगों ने बिना बंटवारे के कृषि भूमि का एग्रीमेंट करा कर वहा खडी फसल में आग लगाते हुए फार्म हाऊस में कृषि उपकरणों को जब्त कर लिया। जब जमीन के मालिक ने विरोध किया उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। शुक्रवार को पीड़ित किसान ने कप्तान से न्याय की गुहार लगायी है। 

पुलिस कार्यालय पहुंचे जंगेठी निवासी माेनू ने बताया कि उसकी जंगेठी में कृषिभूमि है। वहीं पर उसका फार्म हाऊस है। उसने बताया  कि रविन्द्र गुर्जर,अंकुश डागर, अंशूल डागर, बहरानपुर,ज्योति ,विशू,मनस्विनी,आदेश त्यागी आदि ने उनकी बिना अनुमति के कृषि भूमि का एग्रीमेंट करा कर वहा खडी फसल में आग लगा दी। उसने बताया फार्म हाऊस में खडे कृषि उपकरणों को अपने कब्जे मे लेते हुए उक्त जमीन को बेचने का प्रयास कर रह है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। उसने बताया थाने में शिकायत करने के बाद थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कप्तान ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts