रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन को लिखकर भेजा पैगाम

मुंबई। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा पल साझा किया है, जिसमें उनकी ‘पुष्पा 2’ की को-स्टार रश्मिका मंदाना का दिल छू लेने वाला जेस्चर देखने मिल रहा है। रश्मिका ने इस इमोशन से भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्टर को एक तोहफा भेजा है और हाथ से लिखा एक पैगाम भी। रश्मिका के हाथ से लिखे नोट में वह कह रही हैं, मेरी मां ने कहा था कि किसी को चांदी का तोहफा देने से उसे सौभाग्य प्राप्त होता है।मुझे उम्मीद है कि यह छोटी-सा चांदी का तोहफा और मिठाई आपके लिए और ज्यादा सौभाग्य, सकारात्मकता और प्यार लेकर आएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts