जीवन बदल देता है संतों का संगः रास बिहारी महाराज
बागपत।नगर के सिसाना रोड़ स्थित शिव भूमिया मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।
इस मौके पर वृंदावन से आए कथा व्यास रास बिहारी जी महाराज ने कहा कि पांच साल के बच्चे ने अपनी सौतेली मां के फटकारने पर ध्रुव जी ने मधुवन में जाकर भगवान का भजन किया और भगवान ने प्रसन्न होकर ध्रुव जी को मधुवन में दर्शन दिए। फिर हजारों वर्षों तक शासन किया। वन में जाकर संतों का संग किया। संतों का संग हर व्यक्ति को करना चाहिए। संतों का संग जीवन बदल देता है ओर प्रभु से मिला देता है। उसके बाद राजा बलि की कथा सुनाई। कहा कि दुनिया में राजा बलि से बड़ा दानी कोई नहीं है। दान देने से धन बढता है, कभी घटता नहीं है।
इस मौके पर नेहा दीदी, कुलदीप भारद्वाज, बबली चौहान बृजमोहन भारद्वाज, सोराज मणि, टीटू भारद्वाज, डॉ नरेंद्र, नीरज कश्यप, रोहित उपाध्याय, अधिराज चौहान, शिखर भारद्वाज, शिवम भारद्वाज, रूद्र भारद्वाज, शर्मिला देवी, सरिता भारद्वाज, पूनम, कविता, बबीता, संतोष, सुखदेव शर्मा, नीरज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment