सीएचओ को एक दिवसीय दिया गया प्रशिक्षण
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत एवं फैमली केयर गिवर कार्यक्रम के तहत आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत एवं फैमली केयर गिवर कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण के चार सत्र में प्रथम सत्र के प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में गुरूवार को जनपद के 3 ब्लॉक (सरधना, रोहटा तथा खरखौदा) के चिकित्सा अधिकारी टीबी कन्ट्रोल, वरिष्ठ टीबी उपचार पर्यवेक्षकों एवं सरधना के 23 सीएचओ, रोहटा के 19 सीएचओ एवं खरखौदा के 12 सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉ अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी की निर्देशन एवं सम्बोधन में किया गया।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी क्या है, इसके लक्षण क्या है इसके खतरे क्या है, टीबी की जांच एवं उपचार के लिए क्या सेवाए है, टीबी पीड़ितों के लिए क्या सामाजिक सहायता योजनाएं है, टीबी को लेकर समाज में मरीजों की सोच को दूर करना एवं समाज में टीबी के प्रति मिथ्या एवं भ्रामक जानकारियों को दूर करने हेतु जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ गाँव एवं ब्लॉक स्तर पर टीबी कार्यक्रम में सहयोग एवं निगरानी हेतु पंचायत विकास योजनाएं ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समितियों, जन आरोग्य समितियों, पंचायत समितियों में टीबी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर डॉ. विपुल कुमार, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, शबाना बेगम जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर एवं पवेन्द्र कुमार, जिला पीएमडीटी टीबी एचआईवी कार्डिनेटर एवं अजय कुमार, जिला वरिष्ठ टीबी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment