सहारनपुर में खनन माफिया ने परिवहन अधिकारी को पीटा
आरोपी बोले- ट्रक पार कराने के 50 हजार देते हैं
सहारनपुर।सहारनपुर में खनन माफिया ने परिवहन विभाग के अधिकारी (PTO) के साथ मारपीट की। मामले का वीडियो सामने आया है। चेकिंग का विरोध करते हुए खनन माफिया ने अधिकारी पर हर महीने 50 हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगाया।खनन माफिया ने अधिकारी से कहा गाड़ी निकालने के लिए पैसे लेते हो। इस पर अधिकारी ने कहा तुम लोग जान ले रहे हो। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। घटना देवबंद थाना क्षेत्र की है।
मामला शनिवार का बताया जा रहा है। परिवहन विभाग के PTO वीवी शुक्ला सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बालू से भरा ट्रक आता दिखा। ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड़ बढ़ा दी। पीटीओ ने अपनी गाड़ी से ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक मुजफ्फरनगर की सीमा में चला गया। ट्रक के पीछे एक काले रंग की कार में कुछ लोग आ रहे थे। कार सवारों ने अधिकारी की गाड़ी को रुकवा लिया।
गाड़ी रुकवाने के बाद खनन माफिया ने पीटीओ वीवी शुक्ला को नीचे उतारा। पहले झड़प हुई, इसके बाद अधिकारी के साथ मारपीट की। खनन माफिया ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। खनन माफिया का आरोप है कि वो विभाग को हर महीने गाड़ी पास कराने के लिए 50 हजार रुपए दे रहे हैं। इसके बाद भी गाड़ी रोकी जा रही है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एमपी सिंह ने कहा- अधिकारी वीवी शुक्ला के साथ बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। हमने पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। अधिकारी पर गलत आरोप लगाए गए हैं।
डीएम मनीष बंसल ने बताया- मामला संज्ञान में है। हमला करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए है। आरोपियों की पहचान कर, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment