टीचर बैड टच की शिकायत लेकर आयोग पहुंची दो महिलाएं 

बोली विरोध करने पर देता है धमकी 

लखनऊ।लखनऊ के महिला आयोग कार्यालय पहुंची दो महिला टीचर्स ने स्कूल के सीनियर टीचर पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों महिला शिक्षिकाओं ने आयोग में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। महिला आयोग की तरफ से भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

महिला टीचरों ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से मुलाकात नहीं हो पाई। वे कार्यालय में नहीं थीं, लेकिन कार्यालय में आयोग की महिला स्टॉफ ने शिकायत सुनी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है।महिला शिक्षकों ने बताया कि गोंडा जिले के मनकापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दलपतगंज में तैनात प्रभारी अध्यापक अरविंद कुमार पांडेय आए दिन उनके साथ अभद्रता करते हैं। कई बार बैड टच भी करते हैं। वो अक्सर अश्लील और आपत्तिजनक बातें करते हैं।महिला शिक्षकों ने साफ कहा कि वे उनके साथ जबरन सेल्फी भी लेते हैं। कहते हैं कि आओ बात की जाए। यह कोई प्राइवेट स्कूल नहीं बल्कि सरकारी है। हमें कोई कुछ नहीं बोलेगा। दोनों महिला टीचर्स ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने धमकाया कि कहीं भी जाओगी, कुछ नहीं होगा।महिला शिक्षकों ने कहा कि अरविंद हमारी गरिमा को ठेस पहुंचाता है। इंचार्ज के बर्ताव से तंग आकर जब विभागीय अफसरों से शिकायत की गई तो उनकी तरफ से महज जांच हुई। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही आरोपी शिक्षक के बर्ताव में कोई सुधार हुआ। यही कारण है कि मजबूर होकर हमें महिला आयोग की चौखट पर आना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts