मीट आपूर्ति बंद

कारोबारियों ने एसएसपी से लगाई मीट सप्लाई शुरू करने की गुहार

मेरठ।  मीट कारोबारी गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मीट आपूर्ति बंद होने के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। मीट कारोबारियों ने बताया कि मीट की सप्लाई पूर्व सांसद की फैक्ट्री से हो रही थी लेकिन कुछ दिन से पूर्व सांसद की फैक्ट्री भी बंद हो चुकी है। जिसके चलते उनका कारोबार बंद हो चुका है। एसएसपी से मिलकर उन्होंने मीट आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को मीट कारोबारीयों ने सैकड़ो की तादाद में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि शहर में सभी मीट कारोबारीयों को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सभी स्लॉटर हाउस बंद कर दिए गए है। मीट आपूर्ति बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि स्लॉटर हाउस के मालिकों द्वारा आपूर्ति को बंद करने से उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाई हो रही है।उन्होंने कहा कि उन्हें मीट की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे न केवल व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण मीट उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि इस समस्या से सभी मुस्लिम समुदाय के आहार में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मीट बंद होने से शहर में अवैध कटान जैसी गैरकानूनी गतिविधिया बड जाएँगी और अन्य गंभीर परिस्थितियों का सामाना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से मीट की कुछ असमाजिक लोगों द्वारा दुकानदारों को धोखाधड़ी से सप्लाई भी शुरू कर सकते है।मीट कारोबारियों ने एसएसपी से मामले में ध्यान देने और प्रशासन से जल्द आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द स्लॉटर हाउस मालिकों द्वारा शहर में मास आपूर्ति की सेवा फिर से शुरू की जानी चाहिए ताकि मामले का समाधान हो और उन्हें राहत मिले।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts