किसानों ने डाला एसडीएम कार्यालय में डेरा
पेशकार पर बदसलूकी और मनमानी का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
मेरठ। मवाना में 14 साल पुरानी फाइल पर सही रिपोर्ट न लगाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन ने बृहस्पतिवार को एसडीएम के पेशकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम के ऑफिस का घेराव कर दिया। किसान धरना देकर एसडीएम के ऑफिस के सामने बैठ गए। किसान पेशकार पर बदसलूकी और मनमानी का आरोप लगा रहे थे।
उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक पेशकार पर कार्यवाही नहीं होती है तब तक वह धरना जारी रखेंगे और अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो किस एक बड़ा आंदोलन भी छेड़ने को मजबूर हो जाएंगे। वही किसानों के धरने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। और अधिकारी किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे है।मवाना तहसील में एसडीएम न्यायिक के कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की किसान 14 साल पुरानी धारा 38 की फाइल पर सही रिपोर्ट नहीं लगाने के विरोध में बृहस्पतिवार को एसडीएम न्यायिक ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करने लगे किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बताया कि एसडीएम न्यायिक कार्यालय में धारा 38 की एक फाइल 14 साल से विचाराधीन है लेकिन न्यायिक कार्यालय में तैनात पेशकार अरुण कुमार उस फाइल पर रिपोर्ट लगाने को तैयार नहीं है।जिसके बारे में एसडीएम मवाना अंकित कुमार ने भी आदेश दिए हुए हैं। उसके बाद भी पेशकार ने फाइल पर रिपोर्ट नहीं लगाई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी ने जब बताया कि पेशक़ार से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो पेशकार ने उनके साथ बदसलूकी कर दी। और फाइल पर साइन नहीं करने की बात कही पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक पेशकार पर कार्यवाही नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment