नियमित टीकाकरण का संयुक्त किया मुल्यांकन 
हेल्थ पोस्ट जाकिर कॉलोनी व सीएचसी भूड़बराल का किया निरीक्षण 
मेरठ। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को  गावी (ग्लोबल एलान्यस फॉर वैक्सीन एवं इम्यूनाईजेशन) की टीम, सयुंक्त मूल्यांकन हेतु जनपद के नगरीय प्रा. स्वा. केन्द्र जाकिर कालोनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूड़बराल के अलीपुर सबसेन्टर पर भ्रमण किया।
 गावी टीम नियमित टीकाकरण Health System Strengthening एवं New Vaccine Introductuons मे सहयोग कर रही है। संयुक्त टीम ने कार्ययोजना, यूविन पोर्टल, वैक्सीनेशन में होने वाली कठिनाईयों की गहनता से जनपद स्तर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उपकेन्द्र स्तर पर समस्त कार्यशैली को जॉचा परखा तथा विचारो का आदान-प्रदान किया।दोपहर में सयुंक्त टीम एवं जनपदीय टीम के साथ होटल कॉनवे सभागार में एक बैठक का भी आयोजन किया। संयुक्त टीम ने जनपद के सभी कार्यो की प्रसंशा की। मुख्य विकास अधिकारी  नुपुर गोयल ने सयुंक्त टीम के भ्रमण के पश्चात धन्यवाद किया।
सयुक्त टीम में गावी टीम से गीतांजली, रंजना, थबानी, टोकोनबो,नानकोन,सबरीना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से डा. आशीष चक्रवती, अपर आयुक्त प्रतिरक्षण एवं राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता तथा जनपद स्तर से नुपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, नारायणी, आई.ए.एस., डा. अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा प्रवीण कुमार गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा राज्य एवं जनपद स्तरीय डब्ल्यू.एच.ओ, यूनिसेफ, यू.एन.डी.पी., जे.एस.आई, टी.एस.यू. के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts