सरधना गांव में पुलिस की बाइक जलाई
दो समुदाय में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी; बिना कार्रवाई लौटी
मेरठ। सरधना विधायक अतुल प्रधान के गांव गड़ीना में उपद्रवियों ने तैनात पुलिसकर्मी की बाइक में आग लगा दी। बाइक धू-धू कर जलने लगी, जिसे देखकर पुलिसकर्मी उसे जलता छोड़कर चले गए। स्थानीय परिवार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से भड़कती रही।
काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर स्क्रैप में बदल चुकी थी। बाद में पुलिसकर्मी इसे उठाकर ले गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार को गड़ीना गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। स्थिति पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों के आदेश पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसी दौरान, गांव में तैनात पुलिसकर्मियों की बाइक को कुछ उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में एसपी देहात राकेश मिश्र ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन जांच कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment