ऑटो सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे मेाबाइल
कार की टक्कर से बदमाश लूट गये मोबाइल को छाेड़ कर फरार ,तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। रविवार की रात को थाना नौंचदी क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित रामपूर्णा गैस एंजेसी के पास ऑटो से आ रही कोतवाली निवासी महिला से बाइक सवार बदमाशों ने दो मोबाईल लूट लिए। पीछे क आर रही कार ने महिला के साथ होती घटना को देखकर लूट कर फरार हो रहे बदमाशों की बाइक को टककर मार दी । टक्कर लगते की बाइक गिर गयी। बाइक सवार मोबाइल को छोड़कर पैदल ही फरार हो गये। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
घटना रविवार रात दस बजे की है। मोरी पाड़ा निवासी प्रियंका रस्तोगी जाग्रति विहार सैक्टर दो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गयी थी। रात के समय आटो में घर वापस लौट रही थी। जैसे ही ऑटो गढ़ रोड़ रामपूर्णा गैस एंजेसी के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने प्रियंका से दो मोबाइल को लूट लिए। अचानक हुई घटना से प्रियंका ने शोर मचाया तो पीछे आ रही कार संख्या यूपी 15 बीसी 0008 बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर गये। बदमाशों लूट गये मोबाइल को छेाड कर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रियंका का भाई भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने महिला से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों को तलाश किया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं चला।
No comments:
Post a Comment