छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
मेरठ। यातायात जागरुकता माह- 2024 (स्मार्ट लिविंग प्रोग्राम सड़क सुरक्षा )के अन्तर्गत मंगलवार को आदर्श ट्रैफिक पार्क और आडिटोरियम देवनागरी इंटर कालेज में श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल से आये छात्र/छात्राओं और शिक्षकगण को वीडियो द्वारा और प्रैक्टिकली यातायात नियमों और सड़क पर सुरक्षित रहने के गुरूमंत्र चीफ ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार शर्मा डिप्टी सेक्रेटरी मिशिका सोसाइटी ने दिये ।
तत्पश्चात शपथग्रहण कराई। एडवोकेट कुणाल दीक्षित ने पूरे समय उपस्थित रहकर मेरे इस कार्य के लिए बधाई दी। हैड कांस्टेबल किशन पाल सिंह और कांस्टेबल हरेंद्र चौ आदि उपस्थित रहे। शिक्षकगण मे डाॅ शालिनी त्यागी, नीता शर्मा, अंकित रावत, शुभम अहलावत उपस्थित रहे। तन्वी, हार्दिक, पवित्र,हर्षिका ,सिद्धी, आदिराणा आदि सभी बच्चों की प्रतिभा और वाकपटुता देखने योग्य और प्रशंसनीय रही। स्मार्ट लिविंग प्रोग्राम का सफल आयोजन कराने में मिशिका सोसाइटी, प्रतिभा गंगवार अंकित अरोरा, विजया सिंह, नीता शर्मा, डाॅ शालिनी त्यागी आदि सभी का सहयोग रहा व प्रधानाचार्या सुलोचना रानी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।
No comments:
Post a Comment