चंदा मांग रहे कश्मीरी युवक को सीसीएसयू से पकड़ा
पूछताड़ करने में जुटी मेडिकल पुलिस
मेरठ। मंगलवार चौधरी चरण विवि में चंदा मांग रहे दो कश्मीरी युवकों को छात्रों ने पकड़ लिया। दोनों युवक अपने साथियों के मुसिबत में होने के चंदा मांग रहे है। छात्रों ने दाेनाे छात्रों को मेडिकल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है।
सीसीएसयू के एमबीए डिपार्टमेंट के बाहर बुधवार दोपहर को दो युवक छात्रों से चंदा मांग रहे थे। उन्होंने कहा हमारे साथी मुसीबत में हैं। छात्रों की सूचना पर चीफ प्रोक्टर प्रो. बीरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। युवकों ने अपने नाम कश्मीर निवासी बासित और इदरीस बताए। मामले में संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मेडिकल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रहे है।
No comments:
Post a Comment