सब एक्शन हीरो को फेल करने वाली हैं नयनतारा
साड़ी में खंजर लिए दुश्मनों को चटाई धूलमुंबई। 'लेडी सुपरस्टार' नयनतारा इन दिनों धनुष के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी पीरियड एक्शन ड्रामा 'रक्कायी' का टीजर रिलीज हो गया है, जहां एक्ट्रेस का फुल एक्शन अवतार देखने को मिला। इस फिल्म को सेंथिल नल्लासामी डायरेक्ट कर रहे हैं और ये उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी।
साउथ सिनेमा में "लेडी सुपरस्टार" के नाम से मशहूर नयनतारा हाल ही में शाहरुख खान अभिनीत "जवान" में नजर आईं थी। वह "नेत्रिकन" और "कोलामवु कोकिला" जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. 'रक्कायी' का टीजर काफी अट्रैक्टिव है जिसमें नयनतारा साड़ी पहने अपने बच्चे की रक्षा करती है। वह दुश्मनों को धूल चटा देती हैं और ये टीजर काफी इंप्रेस करने वाला लग रहा है।
भारत के मूवीवर्स स्टूडियो के लिए 'रक्कायी' प्रोजेक्ट में नयनतारा एक्शन-ओरिएंटेड भूमिका में नजर आएंगी। इसे चेन्नई स्थित ड्रमस्टिक्स प्रोडक्शंस के साथ सह-निर्मित किया जाएगा, जो "यानाई" और "इमाइक्का नोडिगल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'रक्कायी' फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment