बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रबंध निदेशक ने किया सम्मानित
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने सत्र 2024-25 में सम्पन्न 50वीं उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर की अन्तर परियोजना / डिस्कांम की एथेलेटिक प्रतियोगिता एवं किकेट प्रतियोगिता मे बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया।
एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 एवं 17 नवम्बर 2024 को ओबरा तापीय परियोजना अम्बेडकर स्टेडियम, ओबरा में किया गया एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 नवम्बर 2024 तक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अलीगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक ने प्रतियोगिताओं में, बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को बुधवार को डिस्कॉम हेडक्वार्टर, ऊर्जा भवन स्थित सभागार में, सम्मानित किया। उन्होंने 50वीं उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर की अन्तर परियोजना / डिस्कांम की क्रिकेट प्रतियोगिता में, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, बधाई दी एवं खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा 50वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अन्तर परियोजना / डिस्कांम प्रतियोगिताओं में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर, डिस्कॉम का नाम गौरवान्वित किया है। प्रबंध निदेशक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर, उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अलका तोमर, मांगेराम, बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह एवं राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन दिलमणी थपलीयाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एस.एम. गर्ग, निदेशक (का. एवं प्रबं.), संजय जैन, निदेशक (वा.), एन.के मिश्र, निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक (वित्त) हरि ओम, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय) एवं सुनील कुमार, अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment