सदर धर्म पुरी में फारूक के मकान में किराएदारों के सत्यापन को पहुंची पुलिस मचा हड़कंप
छः सात साल से बंगाल के मूल निवासी बिना सत्यापन के किराए पर रखा गया
कैंट बोर्ड हाउस टैक्स सर्वे में भी किराएदारो की जानकारी छुपाई गई
मेरठ। मकान मालिक अपने मकानों में किरदार रखकर अपनी आमदनी बढाने का काम तो कर लेते हैं लेकिन इसकी सूचना अपने क्षेत्रीय थाना पुलिस को नहीं देते जबकि सरकार किरदार के सत्यापन को अनिवार्य किया है। बताया जा रहा है कि शांति व सुरक्षा को लेकर किरदार का सत्यापन बहुत जरूरी है। कैंट स्थित थाना सदर बाजार स्थित मौहल्ला धर्म पुरी सदर में मौहम्मद फारूक के मकान पर किरदारो के सत्यापन को पहुंची पुलिस को देख कर मकान मालिक के परिवार में हड़कंप मच गया बताया गया है कि फारूक के मकान 34-35 में बंगाली परिवार किराए पर पिछले लगभग छः सात साल से रह रहे हैं। जो बंगाल के मूल निवासी बताएं जा रहे हैं। जिनका मकान मालिक द्वारा आज तक सत्यापन नहीं कराया गया। पुलिस ने किराएदारों से आधार कार्ड व जरूरी जानकारी हासिल की है। वहीं लोगों का आरोप है कि फारूक द्वारा कैंट बोर्ड से भी किराए दारो की जानकारी छुपाई गई है।
No comments:
Post a Comment