कैंट में ठेकेदार की मनमानी से परेशान ठेले पटरी दुकानदार 

मेरठ। राजस्व शुल्क वसूलने को लेकर कैंट बोर्ड द्वारा तहबाजारी के ठेके छोड़ें गये है जिसमें सड़कों पर चलते फिरते ठेले से पच्चीस रुपए प्रतिदिन राजस्व शुल्क निर्धारित किया गया है आरोप है ठेकेदार दो गुना रकम वसूल रहे है इस मनमानी से रेहड़ी पटरी वालों में आक्रोश पनप रहा है उन्होंने बताया वसूली कर्मचारियों से जब भी इस बात का विरोध किया जाता है तो समान व ठेला जब्त करने की धमकी देते हैं। वहीं 

तहबाजारी के ठेके दार पटरी पर जूते बेच रहे दुकान दार ने आरोप लगाया है कि एक साल से पटरी पर सामान लगा कर गुज़र बसर कर रहे है आज से कैंट बोर्ड ने 110/-रुपये की पर्ची काट कर हाथ में थमा दी। उन्होंने बताया एक वर्ष से यहां पर दुकान लग रही है पहले 55/-रुपये की पर्ची प्रतिदिन दे रहे थे। लेकिन अब दुगना रकम वसूल रहे हैं। यही शिकायत अन्य पटरी पर सामान बेच रहे लोगों की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts