मैं युवती से बहुत प्यार करता हूं, मेरठ में बारात लेकर आए तो खून खराबा हो जाएगा…

मेरठ। गाजियबााद के मुरादनगर की ईदगाह कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी की तैयारी कर रहे दूल्हे के आंगन में एक पर्चा पड़ा मिला। पर्चे पर लिखा था, “ मैं युवती से बहुत प्यार करता हूं, मेरठ में बारात लेकर आए तो खून खराबा हो जाएगा। इसके साथ ही बिचौलिये को भी जान से मारने की धमकी इस पर्चे के माध्यम से दी गई है। खुशी- खुशी शादी की तैयारी में जुटा दूल्हे का परिवार अचानक दहशत में आ गया।

पीड़ित परिवार की ओर से थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर्चा फेंकने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है। ईदगाह कालोनी में रहने वाले परिवार ने अपने बेटे की शादी मेरठ निवासी एक युवती के साथ तय की थी। 23 नवंबर को बारात जानी है, तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार की सुबह परिवार वाले सोकर उठे तो एक आंगन में एक पर्चा पड़ा दिखा।

पर्चे में लिखा था कि मेरठ में बारात लेकर आने की गलती मत करना। युवती से मैं बेहद प्यार करता हूं और यदि तुम बारात लेकर पहुंचे तो अंजाम बुरा होगा। सीसीटीवी में कैद हुआ शख्स मुरादनगर के शादी वाले घर में पर्चा फेंकने वाला शख्स सीसीटीवी में कैद हो गया है। तहरीर दिए जाने के बाद मुरादनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर्चा फेंकने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया है कि बारात मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में आनी है। पर्चे में यह शादी तय कराने वाले बिचौलिए को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। मुरादनगर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं यह बात लड़की के परिजनों को भी बताई है। जिससे मेरठ निवासी लड़की के परिजनों ने भी मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में तहरीर देकर युवक का पता लगाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts