स्टांप घोटाला प्रकरण
सपा नेता ने आरोपी विशाल वर्मा अधिकारियों की ऑडियों रिकाॅडिग्स एसएसपी को सौंपी
मेरठ। स्टॉप घोटाला प्रकरण शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को सपा नेता शैंकी वर्मा ने एसएसपी विपिन टाडा को इस मामले में प्रमुख आरोपी विशाल वर्मा व अधिकारियों के बीच ऑडिया रिकॉर्डिग्स सौँपी । कप्तान ने भरोसा दिलाया दूध का दूध पानी का पानी जैसे कार्रवाई होगी।
मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल और महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा कप्तान कार्यालय पर एसएसपी से मिले।आधा घण्टा चली वार्ता में पीड़ितों ने एसएसपी को विशाल वर्मा और अधिकारियों की कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स सौंपी।महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने बताया कि 997 बैनामों में 700 बैनामे सब रजिस्ट्रार प्रथम हर्षवर्धन यादव व सब रजिस्ट्रार तृतीय अंजली यादव के है।जो कि एक विचारणीय प्रश्न है।साथ ही कुछ वीडियो एसएसपी को सौंपी जहाँ विशाल वर्मा के कार्यालय पर बैठे गुंडे पीड़ितों के साथ बदतमीजी कर रहे है।साथ ही बताया कि कुछ समय पूर्व गोरखपुर में एक बड़ा फर्जी स्टाम्प का मामला सामने आया था।विशाल के तार गोरखपुर से भी जुड़े होने की आशंका जताई।गोरखपुर में तीन पीढ़ी तक फर्जी स्टाम्प बनाने का गोरखधंधा चल रहा था।एसएसपी मेरठ ने कहा कि आप घबराइए नही इस पूरे गिरोह का खुलासा करेंगें।कोई भी को सब दोषियों को जेल भेजेंगे।कोई अंधेर नगरी नहीं चल रही है कि इतना बड़ा घोटाला हो और सब ऐसे ही निपट जाये।गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हुई है। मौजूद रहे जीतू नागपाल शैंकी वर्मा संजीव अग्रवाल अर्पित मोगा मनीष कपूर अतुल गुप्ता रमन सोनी विजय गोयल अरविंद सिंघल आदि मौजूद रहे ।
मेरठ व्यापार मंडल के नेताओ व पीड़ित व्यक्तियों को मिली धमकी
मंगलवार को जिस व्यापाी नेता शैंकी वर्मा व्यापारियों से मिलने के अन्य व्यापारियों के साथ जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो व्यक्ति ने व्यापारी नेता व पीड़ित को भुगत लेने की धमकी दी। जिसके बाद शैंकी वर्मा ने पूरा वाकया कप्तान को बताया ।पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक सवार वहां से फरार हो चुके थे।
No comments:
Post a Comment