युवक कर हत्या खेत में फेेंका शव
सिर पर मिले दस धारदार हथियार से निशान
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव दतावली में मंगलवार की सुबह सरसों के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त रोहित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सरसों के खेत में युवक की शव को पड़ा देखा । उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी थाना पुलिस व 112 कोदी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। शव मिलने की सूचना पर सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला भी मौके पर पहुंची। सीओ सदर देहात बताया कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। शव पर धारदार हथियार से जगह-जगह वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाद में मृतक की पहचान भावनपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विहार निवासी रोहित की निकली है। पुलिस ने सीसीटीवी और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर लाश की पहचान की है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लाश की पहचान हो चुकी है। पुलिस अब घरवालों से संपर्क कर रही है। लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
शिनाख्त मिटाने का प्रयास
जांच में पता चला कि करीब 28 वर्षीय युवक की हत्या की गई है। युवक के चेहरे और सिर पर धारदार हथियार हथियार से करीब 10 वार किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसा शिनाख्त मिटाने के लिए किया गया।
No comments:
Post a Comment