हिंसा को लेकर केंद्र पर भडक़े मल्लिकार्जुन खडग़े

बोले- डबल इंजन सरकार के बाद भी न मणिपुर एक है, न सेफ है
नई दिल्ली (एजेंसी)।
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। खडग़े ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में मणिपुर न तो सुरक्षित है और न ही एक रहा है।
खडग़े ने भाजपा सरकार पर बंटवारे की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है।
मई 2023 से मणिपुर अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहा है, जिससे इसके लोगों का भविष्य तबाह हो गया है। हम यह पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि भाजपा जानबूझकर मणिपुर को जलते रहने देना चाहती है, ताकि अपने बंटवारे की राजनीति को जारी रख सके। खडग़े ने कहा कि मणिपुर में भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल रही है और राज्य के लोग कभी भी इसके लिए भाजपा को माफ नहीं करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts