संत तुकाराम के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगी शीना चौहान
मुंबई। अभिनेत्री शीना चौहान जल्द ही हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगी। वह अपकमिंग फिल्म 'संत तुकाराम' में अवली जीजाबाई की प्रमुख और सशक्त भूमिका में नजर आएंगी।
आदित्य ओम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शीना के साथ मराठी अभिनेता सुबोध भावे भी नजर आएंगे। वह इस फिल्म में संत तुकाराम का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म 'संत तुकाराम' अवली जीजाबाई और संत तुकाराम के जीवन और बलिदान की कहानी पर आधारित है, जो उनकी यात्रा और चिरस्थायी विरासतों पर प्रकाश डालती है।
'संत तुकाराम' के साथ हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत करने वाली शीना ने अभिनेता ममूटी के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में शुरुआत की। बाद में उन्होंने 'एंट स्टोरी' में एक सुपरस्टार और कॉमेडी फिल्म 'एक्स-मेट्स' में एक समकालीन भारतीय महिला का किरदार निभाया।
No comments:
Post a Comment