बहसूमा की युवती की खताैली में गोली मारकर हत्या
फरार मामा व परिजन फरार पर हत्या का शक
मेरठ/खतौली । खतौली के गांव रसूलपुर केलोरा में मामा के घर पर रह रही बहसूमा की एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद आरोपी मामला व उसके परिजन फरार हो गये है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
बहसूमा थाने के मुहम्मदपुर शाकिस्त की रहने वाली युवती हिमांशी दो वर्ष से अपने मामा भारतवीर के घर रहती थी। उसने पिछले माह बहसूमा थाने के गांव मोड़ सदरपुर निवासी विनीत से कोर्ट मैरिज की थी। तभी से मामा नाराज चल रहे थे। त्यौहार के मौके पर अपने मामा के यहां पर आयी हुई थी। शुक्रवार को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद मामा व उसके परिजन फरार हो गये है। शक जताया जा रहा है। मामा व उसके परिनजों ने युवती की हत्या की है।
No comments:
Post a Comment