मोरना में अखिलेश पर जमकर बरसे सीएम योगी

बोले जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई! 

मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को मीरापुर में होने  विधानसभा  उपचुनाव मे ंप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रोलोद अध्यक्ष  व केन्द्रीय राज्यमंत्री जंयत चौधरी पहुंचे।महर्षि शुकदेव इंटर काॅलेज मोरना के खेल मैदान पर जनसभा में पहुंचने से पहले सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए एनडीए  को चुनने जा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जाते हैं, वहां विश्राम करते हैं। हम निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने गंगा स्नान का सम्मान किया और उपचुनाव की तारीख को हटाया। लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं चाहती है। इन्होंने खटाखट के नाम पर जनता को गुमराह किया। इनके खटाखट का नाम मिला क्या? अब दोनों में खटपट शुरू हो गई। अवसर है अब इस समाजवादी पार्टी को सफाचट करने का।  

सीएम ने पूर्व सांसद कदिर राना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी दंगों का सरगना है। सपा सरकार में दंगे के आरोपियों को सरकारी आवास पर बुलाया जाता था, उनका सम्मान किया जाता था। हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, याद करिए तब सपा सरकार के मुखिया उन दंगाइयों को सरकारी आवास में बुलाकर सम्मानित कर रहे थे।

फिलिस्तीन और पाकिस्तान के मामले में चिल्लाने वाले लोग जम्मू कश्मीर की विधानसभा में 370 हटाने के प्रस्ताव पर चुप क्यों हैं। सपा और कांग्रेस के बीच तलाक सा हो गया है। सीएम ने सपा का नाम लेकर नारा भी उछाला... जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई।

आपने देखा होगा कि जहां का किसान धरती माता में मेहनत और पुरुषार्थ लगाकर सोने जैसी फसलें उगाता है, उसे ये पलायन कराने पर मजबूर कर रहे थे। कहा कि समाजवादी पार्टी समाज को बांटकर पूरी ताकत लगा रही थी। आज बेटियों बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। अपराधियों को मालूम है कि उसकी सजा उसे क्या मिलेगी। किसानों के मोटर चुराने की कीमत क्या चुकानी पड़ेगी। 

सीएम ने कहा कि अब मेरठ से दिल्ली की दूरी भी रैपिड ने तय कर ली है। बहुत जल्द ये दूरी मुजफ्फरनगर तक भी पूरी होगी। सात वर्ष में दो लाख 53 हजार किसानों को गन्ना भुगतान कराया है। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहा है।

उन्होंने खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है। हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए। विकास के बैरियर को हटाने वाले लोग चाहिए। किसान का सम्मान करने वाले लोग चाहिए। भाजपा और आरएलडी की सरकार ही इस कार्य को कर सकती है। क्योंकि हमारे आदर्श चाैधरी चरणसिंह हैं, धनसिंह कोतवाल जैसे महापुरुष हैं। जिनका सबकुछ मातृभूमि के लिए समर्पित हुआ है।

जयंत चाैधरी बोले- सरकारी स्कूलों की हालत हुई बेहतर

जयंत चाैधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी। आज स्थिति अच्छी हुई है। खेल में युवाओं की प्रतिभा दिखाई दे रही है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रही कड़ी सुरक्षा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर 5 एडिशनल एसपी, 9 सीओ, 8 थाना प्रभारी, 19 इंस्पेक्टर, 625 दरोगा, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा चार कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी भी तैनात की गई। 

उपचुनाव के लिए अलर्ट रहे पुलिस : एडीजी

एडीजी डीके ठाकुर ने मीरापुर उपचुनाव, गंगा स्नान और अन्य त्योहारों के लिए पुलिस लाइन में अधिकारियों की बैठक ली। नियमित गश्त करने और छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए। एडीजी ने कहा कि उपचुनाव के दौरान अलर्ट रहे, किसी भी गांव में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। 

मीरापुर में 116 बूथ अतिसंवेदनशील

मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। 94 मतदान केंद्र और 116 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन केंद्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 23 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस-प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी में जुटा है। अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts