के. एल. इंटरनेशल स्कूल  में उत्साह के साथ मनाया गया बाल दिवस

मेरठ।बाल दिवस के अवसर पर के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया गया। 
बच्चों को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय में जानकारी दी गई व उन्हें बताया गया कि उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। इस दिन छात्र बिना बैग के विद्यालय आए, उनके लिए विभिन्न खेल व दौड़ का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत ऑक्टोपस रेस और हूला हूप रेस से हुई। बच्चे अपने पसंदीदा व्यक्तित्व की वेशभूषा में आए और प्रत्येक कक्षा में विषय से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करके बच्चों के ज्ञान को भी बढ़ाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts