धनसिंह कोतवाल  की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन किया 

 दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कमिश्नरी चौराहा स्थित धनसिंह कोतवाली की प्रतिमा पर किया गया 

मेरठ। मंगलवार को धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा एवं शहात को नमन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति  सतीश भाई पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज भारतवर्ष में धन सिंह कोतवाल जी को के जन्मदिन के उपलक्ष में जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रमों के तहत दीपोत्सव मनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश भाई पटेल ने कहा कि इतिहास की चूक को जल्दी सुधर जाएगा और धनसिंह कोतवाल जी को इतिहास में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह दिलाया जाएगा। श्री पटेल जी ने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी पर अभी और शोध की आवश्यकता है क्योंकि मेरठ की क्रांति की ज्वाला मेरठ से प्रारंभ होकर संपूर्ण भारतवर्ष में फैली थी और और इसके स्वरूप को कम करके आंका गया है, जबकि यह देशभक्ति की सीमा पार करके गुरु ग्रह युद्ध की श्रेणी में आते हैं।  इस क्रांति में गुजरात प्रांत ने भी बड़ी बहादुरी के साथ अंग्रेजों का विरोध किया का किया था। मुझे यह कहने में हर्ष हो रहा है कि यह क्रांति देश प्रेम की भावना से उत्प्रेरित थी। सरदार वल्लभभाई पटेल जी के पिताजी श्री झावेर भाई पटेल जी ने भी अंग्रेजों के खिलाफ यह जंग लड़ी थी, जिसकी शुरुआत मेरठ में सदर कोतवाल धनसिंह ने की थी।  आज इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

 चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि आज के दिन 26 नवंबर को प्रतिवर्ष धनसिंह कोतवाल जी को नमन करने हेतु दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाता है ।जिसकी शुरुआत धनसिंह कोतवाल जी की इस प्रतिमा से होती है और इस कार्यक्रम के तहत लोग अपने-अपने घर पर धनसिंह कोतवाल जी के चित्र के सामने या धनसिंह कोतवाल जी को नमन करते हुए एक दीप जलाते हैं और श्रद्धा सामान अर्पित करते हैं।

आज की दीपोत्सव कार्यक्रम में , धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना ने एवं राष्ट्रपति पदक से अलंकृत  सरबजीत सिंह कपूर ने दीप जलाकर नमन किया ।आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जीएम श्री बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन श्री सुभाषचंद्र, श्री गुलबीर सिंह पार्षद, पूर्व डीएसपी बले सिंह, उमेश पटेल, मुनीष पटेल जी, शिव शंकर, सत्येंद्र प्रखर, कर्मवीर प्रधान, देशपाल सिंह प्रधानाचार्य,कर्मेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, अंशिका, गौतम कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts