पुलिस की दबिश से महिला को पड़ा  दिल का दौरा,मौत

वांटेड तो हाथ आया नहीं पडोसी पर केस लगाने की दी धमकी  

मेरठ। थाना भावनपुर में वांटेड को पकड़ने गई पुलिस ने उसके पड़ोसी को पकड़ लिया। उससे वांटेड के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि दरोगा ने उसे हड़काया और वांटेड को थाने में हाजिर नहीं कराने पर केस लगाने की धमकी दी। इसकी जानकारी उसकी 65 वर्षीय मां को लगी तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया, इससे उनकी मौत हो गई। पीड़ित ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।

भावनपुर निवासी इमरान ने बताया  मंगलवार की देर शाम उसके बच्चे पड़ोसी हामिद के यहां खेल रहे थे। वह अपने बच्चों को लेने हामिद के घर गया था। हामिद पर किसी मामले में मवाना थाने का मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर मवाना पुलिस हामिद के यहां दबिश देने आई थी।पुलिस ने यहां घर पर मौजूद  उसे को पकड़ लिया। इस पर उसने  ने कहा कि वह तो हामिद का पड़ोसी हूं और अपने बच्चे को लेने आया हूं। आरोप है कि दरोगा ने उसे धमकाया। धमकाते हुए उससे कहा-तू मुजरिम है। इमरान ने बताया कि इस पर उसने  कहा मेरा क्या जुर्म है। इमरान ने दरोगा पर मारपीट का भी आरोप लगाया।गांव वालों के पहुंचने पर दरोगा ये कहकर चला गया कि कल शाम तक आरोपी हामिद को थाने नहीं लाए तो वह उस पर  केस लगा देगा। इमरान का कहना है कि इस बात की जानकारी रात को उसकी मां सबीला को लगी तो उनको सदमे में हार्टअटैक आ गया। मौके पर ही मौत हो गई।इमरान ने बुधवार को भावनपुर थाने पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि हामिद पर थाने में फ्रॉड का केस दर्ज है।

 एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मवाना पुलिस एक मामले में वांटेड हामिद को पकड़ने गई थी​​​​​​​। लेकिन हामिद घर पर नहीं मिला तो पुलिस वापस आ गई। पड़ोस के युवक की मां की मौत रात में हार्ट अटैक आने से बताई गई है। पुलिस के सामने मौत नहीं हुई। जांच कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts