खाद की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने कृषि अधिकारी का घेराव


मेरठ। किसानों की  खाद की समस्या को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला खाद अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार का घेराव भी किया। इससे पूर्व सभी  कांग्रेस कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रुप में नारेबाजी करते हुए जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे। यहां पहुंचकर कांग्रेसियों ने जिला कृषि अधिकारी से किसानों को खाद न मिलने के चलते हो रही परेशानियों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिला कृषि अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र ही निराकरण कराया जाएगा। कांग्रेसियों ने जिला कृषि अधिकारी को दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस दौरान सोसायटी पर डीएपी की कमी पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन करने वालो में अवनीश काजला, सलीम खान, रंजन शर्मा, बबीता  गुर्जर, रोबिनाथ गोलू, तेजपाल डाबका,सोनम कुमारी, हरीश त्यागी, ओमकार शर्मा, संजय कटारिया, महेंद्र गुर्जर, रीना शर्मा, अश्वनी गुर्जर, सलीम पठान, नईम राणा, शोएब साबरी, सुमित विकल, रविंदर सिंह, सरदार मान सिंह, सरताज चौधरी, फुरकान अंसारी, यासिर सैफी, वसीम अंसारी, सुनिल दास, दीपांशु गुर्जर, सचिन शर्मा और इरशाद अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts