सुभारती नर्सिंग कॉलिज में हुआ दीप प्रज्ज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह

मेरठ। बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. बैच 2024 दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह महारानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज के विभाग की सहायक प्रोफेसर लिंसी अब्राहम ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करके मंच का संचालन किया। मुख्य अतिथि कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल, विशिष्ट अतिथि कर्नल सिजी मैट्रन मिलिट्री हॉस्पिटल मेरठ एवं अन्य अतिथि ब्रिगेडियर, डॉ मिन्हास एसएमएस सुभारती अस्पताल, श्रीमती कुमकुम वरिष्ठ मेट्रन एसवीबीपी, अस्पताल, प्रोफेसर हेमलता एलएलआरएम नर्सिंग कॉलेज, श्रीमान हरीश निर्देशक मेन्टी कॉलेज अमरोहा उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत सभी गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई तथा छात्रों द्वारा जलते चिराग मंगलाचरण गीत गया गया।

सभी नवोदित बैंच 2024 नर्सिंग के छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर गायत्री की मधुर ध्वनि की उच्चारण के साथ नर्सिंग प्रोफेशन का मान रखते हुऐ शपथ समारोह में भाग लिया। और नर्सिंग शपथ प्रधानाचार्य डॉ.गीता प्रवंदा द्वारा दिलाई गयी। इसके बाद सभी गणमान्यों द्वारा सातवें राष्ट्रीय आगामी सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया गया। मोबाइल की लत पर बीएससी नर्सिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा माइम एक्ट का विशेष प्रदर्शन किया गया। इसके बाद बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट क्लब के तहत आयोजित हस्तनिर्मित मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में नर्सिंग विद्यार्थियों ने भाग लिया। बाद में पीटीएस परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति का पुरस्कार दिया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला गया और सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य और प्रयासों के लिए आशीर्वाद दिया गया।कार्यक्रम का सफल आयोजन पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य एवं डीन डॉ. गीता परवंदा और सह-आयोजक एसोसिएट प्रोफेसर सरोज रानी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts