अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ।सुभारती मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग ने अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस बहुत उत्साह और समर्पण के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन सभी रेडियोलॉजी संकाय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसमे सम्मानित अतिथि प्रतिकुलपति, डॉ. (कर्नल) देवेन्द्र स्वरूप, रेडियो डायग्नोजेस विभाग के प्रमुख डॉ. महेश के. मित्तल, प्रोफेसर डॉ. मुक्ता मित्तल, डॉ. सचिन अग्रवाल, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पंकज किशोर मिश्रा, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अंशू कुमार सिंह और डॉ. मीनाक्षी मिश्रा सहित प्रतिष्ठित संकाय शिक्षक शामिल रहे।

स्वागत भाषण एवं विषय उद्बोधन प्रोफेसर डॉ. पंकज किशोर मिश्रा ने किया। यह औपचारिक संकेत वीडियोग्राफी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र मे लाए गए। ज्ञान और अज्ञान का प्रतीक है। प्रति उपकुलपति महोदय ने छात्रों को एक्स-रे के इतिहास और रेडियो टेक्नोलॉजिस्ट की जिम्मेदारी और विकिरण से रोगी की सुरक्षा के बारे में बताया। यह कार्यक्रम प्रो0 (डॉ0) महेश के मित्तल के भावपूर्ण अतिथि व्याख्यान के साथ जारी रहा, जिसमे छात्रों को रेडियोग्राफर्स विषय पर रेडियोलॉजी के अनदेखे, दायरे और भविष्य के रोजगार पहलुओ के बारे मे बताया गया। प्रो. (डॉ.) मुक्ता मित्तल ने कार्यक्रम की शोभा बढाई और छात्रों को प्रेरित किया। रेडियोलॉजी विभाग में उन्नति विषय पर डॉ. दिव्या मेहता द्वारा अतिथि प्रख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और निबंध लेखन, पोस्टर प्रस्तुति, रील मेकिंग प्रतियोगिता की गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता मे वैशाली रावत, बी. आर. आई. टी0 तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे इलमा अली, बी. आर. आई. टी. तृतीय वर्ष , अक्षय गर्ग बी. आर. आई. टी. द्वितीय वर्ष, अदिति बी. आर. आई. टी. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौखिक प्रस्तुतीकरण मे एकता सिंह एम. आर. आई. टी. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता मे चित्रांश कौशिक, आमिर और मोहम्मद जुमा, बी. आर. आई. टी. द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रील मेकिंग प्रतियोगिता मे बिलाल, अनम रानी, मो. आकिल, बी. आर. आई. टी. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सुश्री स्मृति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके समर्पण और कडी मेहनत के लिए सभी प्रतिभागियो का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर डॉ. आर. के. माणिक, शिव कैलाश यादव, आकाश कुमार, हीबा, राहुल, पुष्पेंद्र कुमार राजपूत, अंकित कुमार, जेबा नाज, नवदीप सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मुहम्मद जुबैर, विशांत पाल, शिवानी और संयम ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts