खेत पर पानी देने के लिए गये युवक की चाकुओं  गोंद कर हत्या 

 चोरी करने आए बदमाशों ने रात के समय घटना को दिया अंजाम, गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ के  गांव बढ़ला में बीती रात नलकूप से स्टार्टर चोरी कर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। डेढ़ घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। परीक्षितगढ़ के गांव में बढ़ला निवासी कविंद्र की उसी के खेत में चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार शाम की है। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।

दरअसल बढ़ला निवासी कविंद्र उम्र 36 साल पुत्र कृपाल का परीक्षितगढ़ में खेत है। कविंद्र के पिता कृपाल की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। कविंद्र परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में कविंद्र,उसकी मां, पत्नी और तीन बच्चे रहते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को कविंद्र दोपहर 1 बजे बाइक से बढ़ला से परीक्षितगढ़ खेतों को देखने निकला था।खेत में इस समय गन्ना और आलू लगा है। आलू में पानी देना था। इसलिए 20 दिन बाद बुधवार को कविंद्र खेत पर पानी देने गया। लेकिन शाम तक भी घर नहीं लौटा। बीच में एकाध बार पत्नी ने कविंद्र के फोन पर कॉल मिलाया तो बात नहीं हो सकी।शाम तक भी कविंद्र घर नहीं लौटा और उससे बात नहीं हुई तो घरवालों को चिंता हुई। इसके बाद देर शाम कविंद्र का चचेरा भाई रॉबिन बढ़ला से परीक्षितगढ़ खेत में कविंद्र को खोजने आया।जब रॉबिन खेत में पहुंचा तो देखा वहां कविंद्र की लाश पड़ी है। कविंद्र के शरीर पर जगह जगह चाकू से मारने के घाव थे। ऐसा लग रहा है किसी ने पीठ और सीने में चाकू मारा है। कपड़े लहूलुहान हालत में था।तब रॉबिन ने कविंद्र के घरवालों को इसकी जानकारी दी। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी बताया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला, एसपी क्राइम, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और क्षेत्र में नलकूपों पर लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। करीब डेढ़ घंटे चले हंगामे के बाद लोग शांत हुए। परिवार में पत्नी नीरज, मां राजवती दो बेटी एक बेटा है।

जिस हालत में खेत में कविंद्र की लाश मिली है देखकर लग रहा था कि हत्या से पहले बदमाशों के साथ काफी संघर्ष किया होगा। फसल का काफी हिस्सा तहस-नहस था। शव के पास से ही कोविंद्र के नलकूप से चोरी हुआ स्टार्टर, दो कारतूस और दो खोखे बरामद हुए। गांववालों ने पुलिस से कहा कि देखकर लग रहा है मानो कविंद्र जब खेत पर पहुंचा तो उन्हें नलकूप से स्टार्टर चोरी मिला। बदमाशों की तलाश में वो खेत की तरफ गया तो उसे तार और चोरी हुआ स्टार्टर मिला। तभी अंदर छिपे बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी होगी।टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने किसी पर शक नहीं जताया है न ही परिवार ने अब तक किसी से दुश्मनी बताई है।पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है साथ ही उस रास्ते पर जाने वाले कैमरे भी देख रही है। 

एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts