शादी के 18 दिन पहले युवती की ट्रेन की चपेट में आने के मौत
ईयर बड्स की वजह से नहीं सुन पाई ट्रेन की आवाज
मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के कैंट स्टेशन के पास बुधवार देर शाम ट्रेन से कटकर युवती की मौत हो गई। 18 दिन बाद उसकी शादी होनी थी। वह दिल्ली से शादी की शॉपिंग करके घर लौट रही थी। लोगों ने पुलिस को बताया कि युवती ने ईयर बड्स लगा रखे थे। इसकी वजह से उसे ट्रेन आने का पता नहीं चल पाया और हादसा हो गया। वह 4 भाइयों की इकलौती बहन थी।
पल्लवपुरम के कृष्णानगर निवासी पारुल (27) के घर में शादी की पूरी तैयारी चल रही थी। बुधवार सुबह को पारुल शादी का लहंगा खरीदने के लिए दिल्ली गई थी। शाम को दिल्ली से शॉपिंग करने के बाद वह ट्रेन से दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेरठ के लिए रवाना हो गई। मेरठ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-3 पर उतर कर वह घर जाने के लिए दूसरी साइड में ट्रैक पार करके जा रही थी।इसी बीच प्लेटफार्म नंबर-4 पर पीछे से जन शताब्दी ट्रेन आ गई। पारुल को ट्रेन के बारे में अंदाजा नहीं हो पाया। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी कंकरखेड़ा और सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बैग में आधार कार्ड मिला, इससे आधे घंटे बाद पारुल की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। पारुल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
पारुल 4 भाइयों की इकलौती बहन थी। परिजन मौके पर पहुंचे तो कुछ दूरी पर बैग पड़ा था। बैग में शादी के लिए खरीदा गया लहंगा और दूसरे कपड़े थे। भाई और परिजन कपड़ों को देखकर बेहाल हो गए। रोते हुए बार-बार बस यही कहते रहे कि बहन तुझे विदा करने के लिए तो हमने बड़े अरमान लगा रखे थे। अब इस तरह से तुझे विदा करना होगा।यह तो कभी सोचा भी नहीं था। यह सब क्या हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने पारुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। पारुल के पिता राजपाल सिंह मजदूरी करते हैं।जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थीं, वहां पलभर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों की हालत देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। जरा-सी लापरवाही से दो परिवारों में खुशियों की जगह मातम पसर गया।
No comments:
Post a Comment