धर्म वेदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
मेरठ। धर्म वेदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर मैं बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें बच्चों ने खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और छोटे छोटे खेलों को खेला है लक्ष्य तनिष्क अध्ययन में प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहर-लाल नेहरू के बारे में बताया । कार्यक्रम में लव सहाना और अथर्व ,अरनव, तियॉश, वैष्णवी, मनस्वी, अवनी, अभियुक्त ,प्राप्ति ,सनाया ने कार्यक्रम में भाग लिया और पूरी मस्ती की। कार्यक्रम में डॉक्टर शिप्रा सक्सैना द्वारा बच्चों को उपहार दिए गए। शिक्षा सक्सैना द्वारा बच्चों को के चिप्स दिए गए। और कार्यक्रम की तारीफ़ की गई। नेहा तोमर, नेहा ,इरा सक्सैना और विनीता ने भी बच्चों के साथ बाल दिवस का मज़ा लिया।
No comments:
Post a Comment