छात्रों ने जानी प्लास्टिक के ट्रांसपेरेंट बोतलों से धागा बनाने की विधि 

मेरठ । अर्थशास्त्र विभाग मेरठ कॉलेज, द्वारा एम. ए. प्रथम सेमेस्टर के साथ छात्रों को स्टडी टूर के तहत आर.पी.जी. इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड भाचोला, मेरठ ले जाया गया।
यह पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य भाग है। इंडस्ट्री में विद्यार्थियों को प्लास्टिक के ट्रांसपेरेंट बोतलों से धागा बनाने की पूरी जानकारी दी गई जिसका उपयोग विभिन्न धागा इंडस्ट्री के लिए बेसिक कच्चे माल के रूप में किया जाता है।
विद्यार्थियों ने बेकार बोतलों के पुनः प्रयोग को जाना जिससे पर्यावरण की रक्षा होती है।
यहां की जानकारी से विद्यार्थियों को पर्यावरण सफाई और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।इस औद्योगिक इकाई में लगभग 500 व्यक्ति पूर्ण कालिक रूप से कार्यरत हैं। विद्यार्थियों ने कंपनी में कार्यरत संजय गुप्ता, तरुण गुप्ता तथा योगेंद्र भारी से विभिन्न प्रश्नों को पूछा जिसका उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिया। आयात निर्यात, रोजगार तथा प्लांट मशीनरी के विषय में सार्थक जानकारी छात्रों ने प्राप्त की।अर्थशास्त्र विभाग मेरठ कॉलेज, के प्रो. सांत्वना शर्मा, प्रो. नविता यसo कुमार, नेहा तथा निशांत ने विशेष सहयोग रहा। एम. ए.  के समस्त छात्रों ने इसमें भाग लिया।

1 comment:

  1. Witnessing the entire process firsthand was truly an amazing experience. It was fascinating to see how transparent plastic bottles are turned into thread. This highlighted the importance of recycling and provided a great opportunity to learn something new.

    ReplyDelete

Popular Posts