मेडिकल काॅलेज में  होगा 20 वर्ष बाद नेत्र विशेषज्ञों (UPCON) का समागम

 देश के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एस नटराजन भी कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मेरठ ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में बीस साल के बाद देश भर के नेत्र रोग विशेषज्ञ जुटेंगे जो नेत्र रोग से जुड‍े़े अनुभवाों को चिकित्सकों से शेयर करेंगे। 
बुधवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेरठ के नेत्र विशेषज्ञों पूर्व प्राचार्य डा. संदीप मित्थल,डा. शकील अहमद  ने बताया की आगामी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक  राष्ट्रीय  नेत्र समागम का आयोजन होने जा रहा हैं जहां राष्ट्रीय स्तर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्र से जुड़ी जटिल बीमारियों पर समझाया जाएगा साथ ही जूनियर डॉक्टर के लिए नेत्र से जुड़ी जटिलता पर विशेष सेमिनार आयोजित होंगे।
 29 नवंबर को देश के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ एस नटराजन विशेष अतिथि के रूप में आयोजन में शामिल होंगे। 30 नवम्बर को फिल्म एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इस कार्यक्रम  में हिसा लेंगी एवं नेत्र विशेषज्ञों से जुड़ी अपना अनुभव भी सांझा करेंगी। तीनों दिन विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 600 से 700 नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।इस अवसर पर डॉ संदीप मित्थल, डॉ गौरव मिश्रा, डॉ उमंग वर्मा, डॉ अलका गुप्ता ,  डॉ शकील अहमद ,  डॉ अमित गर्ग, डॉ प्रियांक गर्ग , डॉ प्रखर कुमार,  इत्यादि मौजूद रहे। यह समागम आर सी गुप्ता प्रधानाचार्य LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ के सानिध्य में किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts