महिला सभासद और उसके परिवार के साथ मारपीट
दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, पुलिस तहरीर के आधार पर कर रही है मुकदमा
मेरठ। नगर पंचायत दौराला की एक महिला सभासद के घर में घुसकर रंजिशन कुछ लोगों ने उनके व पति के साथ मारपीट की। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
दौराला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रतनपुरी निवासी राखी पत्नी राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह वार्ड संख्या 1 की सभासद है। मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग रात में उनके देवर के साथ मारपीट करने के बाद उसके घर में घुस आए। उन्होंने इसका विरोध किया था। जिसके बाद महिला सभासद व उसके परिवार को पीटा गया।इस मारपीट में महिला सभासद और उसके परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पहुंचे अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित महिला सभासद ने दौराला थाने में पहुंचकर तहरीर दी है।दौराला थाना प्रभारी उत्तम राठौड़ का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment