गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक को कुचला,हालत गंभीर 

मोटर साइकिल पर सवार युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

मेरठ।दौराला में सरधना रोड पर घने कोहरे के चलते गन्ने से भरा ट्रक बाइक पर चढ़ गया। जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

आजाद सिंह तोमर पुत्र सुबे सिंह निवासी चिरोड़ी सुबह मोदीपुरम से अपने गांव जा रह था। जब दौराला पार किया तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी बाइक गन्ने से भरे ट्रक के नीचे घुस गई।बताया जा रहा है ट्रक गन्ने लेकर दौराला मिल की तरफ जा रहा था। एक्सीडेंट के बाद गंभीर चोट लगने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर सूचना दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत दौराला सीएससी में पहुंचाया, जहां डॉक्टर द्वारा उनकी हालत गंभीर बताई गई और उन्हें के परिवार वाले उन्हें तुरंत दूसरे अस्पताल में ले गए।पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ट्रक के ड्राइवर और मालिक का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts