घर लौट रहे शूटिंगप्लेयर कोअगवा कर जय श्री राम ने बोलने पर पिटा 

 गंभीर अवस्था में  अस्पताल में भर्ती ,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

मेरठ। कुछ लोग शांत शहर की हवा को खराब करने पर तुले है। थाना  सिविल लाइन क्षेत्र में प्रैक्टिस से स्कूटी से घर पर लौट रहे एक शूटिंग खिलाड़ी को बाइक सवार युवकों ने अगवा कर विक्टोरिया पार्क पर ले गये जहां उसके नंगा कर पिटाई करते हुए उसे जय श्री राम कहने के लिए बोला न बोलने पर युवकों ने उसके मारपीट करते हुए उसका मोबाईल छिन लिया। गंभीर अवस्था में शूटिंग प्लेयर को मोदीपुरम में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं परिजनो ंने पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुटी है। 

  सोफीपुर निवासी गलफाम शूटिंग रेंज 4 B गन शूंटिंग एकेडमी मेडिकल शूटिंग सीखने लिए गया था।वह दिसंबर में होने वाली नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए मंगलपांडे स्थित शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे हैं। शनिवार रात करीब आठ बजे शूटिंग रेंज से स्कूटी से घर जा रहे थे।रास्ते में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दो बाइक सवार पांच युवकों ने उसे रोक लिया। उससे बोला कि जय श्रीराम बोलो, उसने बोलने से मना किया तो आरोपी गोली मारने की धमकी देते हुए जबरन विक्टोरिया पार्क में ले गए। आरोप है कि यहां पर पांचों युवकों ने उसके कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा। उसका मोबाइल भी छीन लिया।

गुलफाम के पिता आफताब ने बताया की दोपहर 12 बजे गुलफाम सोफीपुर से  वहां से घर आते समय लगभग 5:30 बजे जेल चुंगी थाना क्षेत्र मेडिकल से रजत व अन्य तीन अज्ञात लोगों के द्वारा गुलफाम को डराकर विक्टोरिया पार्क में खाली पड़े स्विमिंग पूल थाना क्षेत्र सिविल लाइन में लाकर मारपीट की गई।गुलफाम से जय श्री राम के नारे लगवाए गए। इसके बाद गुलफाम मोटर साइकिल से अपने घर आ गया। घर पर आते ही बेहोश हो गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिवार वाले गुलफाम को साथ लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे सिविल लाइन थाने की पुलिस के द्वारा गुलफाम को इलाज के लिए पीएल शर्मा अस्पताल भर्ती कराया गया।जहां से गुलफाम को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन गुलफाम को आजाद हॉस्पिटल थाना पल्लवपुरम में इलाज के लिए आए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मारपीट की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts