दौराला गन्ना समिति में किसान सम्मान समारोह का आयोजन
मेरठ। जनपद मेरठ की गन्ना समिति दौराला में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के नवनिर्वाचित सभापति भूपेन्द्र सिंह उर्फ भोलू सहित सभी संचालक मण्डल को किसान सम्मानित करते हुए हार्दिक शुभकामनाए दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सिवालखास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा मनिन्द्रपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ना किसानों के हित में जो ऐतिहासिक कार्य किए गए है । प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने किसान सम्मान समारोह में सभी किसानों ने हृदय से सराहा है।सम्पूर्ण संचालक मण्डल सदैव किसानों के हित में कार्य करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।सम्पूर्ण संचालक मण्डल सदैव किसानों के हित में कार्य करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ,राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर , दर्जा प्राप्त् मंत्री चौ. यशवीर सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रवीर सािंह व अहलावत खाप ने मुखिया श्री गजेन्द्र सिंह अहलावत जी सहित क्षेत्र से ग्राम प्रधान व हजारों की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा संचालन मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने किया ।
No comments:
Post a Comment