झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वॉर्ड में लगी भीषण आग, नवजात
10 बच्चों की मौत
कई बच्चे झुलसे आशंका 37 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया
पूरे मेडिकल कालेज की लाईट काटी , बचाव कार्य जारी
झांसी,एजेंसी । झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में वार्ड में भर्ती दस नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री ने घटना को देखते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खिड़की को तोड़कर 37 नवजात बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। बचाव कार्य जारी है।
झांसी के बच्चा वार्ड में पचास से साठ नवजात बच्चे भर्ती थे। रात के समय दस बजकर बीस मिनट पर एक जोरदार धमाका हुआ। अचानक सिलेड़र फटने से भयककर आग लगी। आग लगते हुए अस्पताल में अफरा तफरी मच गया। जानकारी होने पर मेडिकल प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए पूरे मेडिकल कालेज की लाइट काटी गयी। आग से पूरा वार्ड जलकर राख हाे गया। दमकल कर्मियों ने खिड़कियों को तोड़कर 37 नवजातों को बाहर निकालकर सुरक्षित वार्डों में भर्ती कराया गया। वही दस नवजातों की जलकर मरने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक नवजात व वार्ड में भर्ती अन्य नवजातों के परिजन मौके पर पहुंचे। जिन नवजातों को बाहर निकाला गया है । उनकी स्किन झुलस गयी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुख जताते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने की निर्देश दिये है। सूत्रों की माने को आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। टीमों को सर्च आपरेशन जारी है। कोशिश यह की जा रही है। जो बच्चा वार्ड में भर्ती है। उनका किसी तरह बचाया जा सके।
अपनों नवजात की जानकारी के लिए परिजन जुटे
आग लगने के बाद बच्चा वार्ड में भर्ती नवजातों के परिजनों को खबर लगी तो वह आनन फानन में मेडिकल कालेज में पहुंचे। रोते बिखलते हुए अपने नवाजतों की तलाश में जुटी थी। कई महिलाए अपने नवजात की मौत पर गश खाकर गिर पड़ी । परिजन उन्हें संभालने का प्रयास करते हुए दिखाई दिये। कुछ अस्पताल की लापरवाही को कोसने हुए नजर आए। कुछ का कहना था उनकी मत मारी गयी जो अपने नवजात को यहां पर लेकर आए।
इस खबर पर अपडेट जारी है।
No comments:
Post a Comment