होम्योपैथिक शिविर में उमड़ी भीड़

- नौ दुर्गा मंदिर पर वार्षिक उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन 

- वार्षिक उत्सव पर लगाया निःशुल्क शिविर

छतारी : धौराऊ स्थित नौ दुर्गा मंदिर (पथवारी मैया) के वार्षिक उत्सव पर ग्यारहवें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर के मरीजों की भीड़ उमड़ गई। होम्योपैथिक चिकित्सकों ने 245 मरीजों की जांच के उपरांत दवाई का वितरण किया गया। 

छतारी के गांव धौराऊ स्थित नौ दुर्गा मंदिर (पथवारी मैया मंदिर) के ग्यारहवें वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह मंदिर प्रांगण में हवन के उपरांत विशाल भंडारे का शुभारंभ आयोजन चेतराम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उसी दौरान अलीगढ़ के छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्राचार्य डा. राम अशीष यादव के निर्देश पर गांव में होम्योपैथिक के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर के शुभारंभ के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ गई। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच के बाद निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर में 245 मरीजों की जांच की गई। इस मौके पर डा. पुष्पराज सिंह, डा. प्रशांत माहौर, डा. वीरशेष मिश्रा महिला चिकित्सक डा. कंचन सिंह, कपिल कुमार, कुशाग्रह भारद्वाज, नीतू सिंह आदि स्टॉप मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts