होटल में युवक का मिला शव 

कमरे की तलाशी में नशे के इंजेक्शन मिले, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र में स्थित एक होटल में  एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की डूप्लीकेट चॉ़बी से शव को बाहर निकलकर पीएम के लिए  भेज दिया है। मृतक युवक की शिनाख्त बिलाल के रूप में हुई  है। पुलिस मौत कैसे हुए इसकी जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

शुक्रवार को बिलाल नाम का एक युवक होटल में रहने के लिए आया था। शनिवार को जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल के स्टॉफ ने गेट को खोलन का प्रयास किया। शक होने पर होटल संचालक ने कंकरखेडा पुलिस केा जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दू्सरी चाँबी लेकर कमरा खोला तो बेड पर बिलाल का शव पड़ा था। कमरे के अंदर से नशे के इंजेक्शन को पुलिस ने बरामद किया। तलाशी लेने पर उसकी पहचान बिलाल के रूप में हुई। पुलिस का कहना है मृतक मोबाइल के  स्पेयर पार्ट्स का काम करते हैं। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts