घर में अकेली महिला को  पाकर  रेप का प्रयास 

 विरोध करने करने पर लाठी डंडे से किया हमला 

मेरठ। थाना फलावदा क्षेत्र के  गांव में  घर पर अकेली  महिला से  पड़ोसी ने  रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिलने पर उसके परिवारवालों ने आरोपी की शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित परिवार सोमवार को गंभीर रूप से घायल महिला को गोद में लेकर एसएसपी के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। इस पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

 एसएसपी कार्यालय महिला को लेकर पहुंचे परिजनों ने कप्तान को बताया कि महिला घर में अकेली थी। तभी पड़ोसी युवक मौका पाकर घर में घुस गया। आरोपी ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ रेप की कोशिश की। पीड़ित महिला ने किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया।जब महिला का पति घर पहुंचा तो उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी। महिला का पति आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर उसके घर पहुंच गया। जहां उसके परिवार वालों ने महिला के पति की पिटाई कर दी।जिसके बाद पीड़िता के पति ने आरोपियों की शिकायत थाना पुलिस से की। थाना पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों से सेटिंग कर हल्की धाराओं में मुकदमा लिख दिया है और बचाने का प्रयास कर रही है।सोमवार को पीड़िता के परिवार वाले उसे गोद में उठाकर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने दबंगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts