पंतगबाजी को दो पक्षों में चले लाठी डंडे
महिलाओं को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा ,मारपीट का वीडियो वायरल
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के आमिर गार्डन में पतंग को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में बीच सड़क पर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। आरोपियों ने महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वहीं आसपास के लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, पुलिस वीडियो के आधार पर दबंगों की तलाश कर रही है।
आमिर गार्डन निवासी फरमान पतंग उड़ा रहा था। उसकी पतंग पड़ोस की रहने वाली महिला शाहजहां के मकान में पहुंच गई। फरमान अपनी पतंग लेने गया तो महिला ने पतंग देने से मना कर दिया। इसी को लेकर फरमान ने अपने साथियों के साथ बुलाकर महिला को घर से खींच लिया। बीच सड़क पर उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। दबंगों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला को बचाने परिजन पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। आसपास के लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पत्र मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है पुलिस वीडियो के आधार पर दबंगों की तलाश कर रही है।
पुलिस वाली गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर महिला को जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment