नेत्रदान का संकल्प लें- सोहा अली खान 

मेरठ मेडिकल कॉलेज में आयोजित नेत्र कांफ्रेंस में फिल्म अभिनेत्री ने की अपील

-कार्यक्रम में आए देशभर के डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

मेरठ। मेरी सभी लोगों से अपील है कि नेत्रदान का संकल्प लें। डॉक्टर भी इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। यह बातें अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने कही। वह शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसायटी की कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। 

अभिनेत्री सोहा अली ख़ान ने अपने पिता का ज़िक्र करते हुए सोहा ने कहा कि 20 साल की उम्र में जब वह क्रिकेट खेल के चरम पर थे तो उन्होंने अपनी एक आंख खो दी थी। आंख न होने की वजह से वह गोल्फ नहीं खेल पाते थे, ड्राइव नहीं कर पाते थे। उन्होंने अपने पिता के दर्द को बहुत नजदीक से देखा और महसूस किया है। आंखें खोने वाले बहुत सारे लोगों का कैरियर समाप्त हो जाता है। एक तरह से आज़ादी खो देते हैं। सोहा ने यूपी का ज़िक्र करते हुए कहा कि यहां नेत्र रोगियों की संख्या बहुत हैं। अंधता के केस भी होते हैं, इसलिए वह लोगों को बार बार नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करती हैं। हर व्यक्ति को नेत्रदान करना चाहिए। कहा कि यही एक जरिया है जिससे अंधता के दंश को मिटाया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts