मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने खूंखार नक्सली को किया ढेर

20 साल से सुरक्षा बलों की आंखों में झोंक रहा था धूल
बंगलूरू (एजेंसी)।
कर्नाटक के उडुपी जिले में करकला तालुक के ईदु गांव के पास नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) ने एक खूंखार नक्सली को मार गिराया। मृतक नक्सली की पहचान विक्रम गौड़ा के तौर पर की गई है।
गृह राज्य मंत्री जी. परमेश्वर ने बताया कि एएनएफ पिछले 20 साल से विक्रम गौड़ा को पकड़ने की फिराक में थी। उसे एक खूंखार नक्सली करार देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि वह कई बार भाग चुका था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोमवार की शाम को तलाशी अभियान के दौरान एएनएफ ने नक्सलियों के एक समूह को देखा। एएनएफ की टीम को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। एएनएफ की टीम ने भी इसका पलटवार किया और नक्सली विक्रम गौड़ा को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान अन्य नक्सली भागने में कामयाब रहे।
एक अधिकारी ने कहा, "विक्रम गौड़ा पिछले दो दशक से दक्षिण भारत में नक्सली अभियानों का नेतृत्व कर रहा था। वह केरल, तमिलनाडु और कई बार कर्नाटक के कोडागु में छिपा था। उसके साथ दो-तीन नक्सली थे जो भागने में कामयाब रहे। एएनएफ पुलिस तलाशी अभियान जारी रखेगी। उन्होंने आगे कहा कि विक्रम गौड़ा काफी ज्यादा सक्रिय था और एक राज्य से दूसरे राज्य में घूमता रहता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts