दक्षिण एक्सप्रेस का इंजन फेल, ढाई घंटे खड़ी रही रेल

परीक्षा देने  भोपाल जा रहे अभ्यर्थियों का पेपर छूटा
झांसी (एजेंसी)।
झांसी में मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों की परीक्षा दक्षिण एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से छूट गई। ट्रेन बीना से पहले खड़ी हो गई। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया। इस दौरान दक्षिण एक्सप्रेस ढाई घंटा मेन लाइन पर ही खड़ी रही।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर हैदराबाद जाने वाले दक्षिण एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से झांसी पहुंची थी। यहां से भोपाल में आयोजित परीक्षा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी ट्रेन में सवार हुए थे।  जिनकी भोपाल में 11 बजे से परीक्षा होनी थी। लेकिन ट्रेन ललितपुर से आगे बढ़ी तो करौंदा स्टेशन के पास दक्षिण एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इससे ट्रेन मेन लाइन पर ही खड़ी ह गई। ट्रेन के लोको पायलट ने काफी प्रयास किया, लेकिन इंजन चालू नहीं हो सका।

इसके बाद रेल अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर अवगत कराया गया। इसके बाद रेल अधिकारियों ने दूसरा इंजन भेजा। इस दौरान ट्रेन ढाई घंटा खड़ी रही। बता दें कि दक्षिण एक्सप्रेस के भोपाल पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे है। लेकिन घटना के बाद अब ट्रेन तीन घंटे की देरी से दोपहर 12.40 बजे पहुंच रही है।

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन का इंजन तकनीकी कारण से फेल हो गया था, इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन का गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts