चालान काटने को लेकर भाजपा नेता की दरोगा से नोकझोंक

मेरठ। सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा की भाजपा नेता से यातायात नियम के उल्लंघन पर चालान काटने को लेकर नोकझोंक हो गई। आरोप है कि दरोगा ने भाजपा के कैंट विधायक से बातचीत करने के बाद भी चालान कर दिया। इसकी शिकायत विधायक से भी की गई है।

जेल चुंगी के रहने वाले भाजपा नेता अक्षय गोयल भाजपा युवा मोर्चा में आईटी सेल देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह शर्मा नगर की तरफ से अपने दोस्त अधिवक्ता विवेक और एक अन्य साथी के साथ बाइक पर जा रहे थे। शर्मा नगर पर जब पुलिस की चेकिंग देखी तो एक को बाइक से उतार दिया। सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा ने तीसरे युवक को बाइक पर बैठने के लिए कहा कि फोटो खींचना है। इसका अक्षय गोयल ने विरोध कर दिया।

दरोगा के कागजात मांगने पर दिखा दिए गए। दरोगा ने हेलमेट और ट्रिपलिंग का चालान करने के लिए कहा। जिस पर अक्षय गाेयल ने विधायक अमित अग्रवाल से दरोगा की बात करा दी। आरोप है कि फोन कटने के बाद दरोगा ने देख लेने की बात कही। आधा घंटे बाद मोबाइल पर दो हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज आया।

विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि नियमों का पालन कराना पुलिस का काम है, लेकिन जो शर्मा नगर के पास फूड स्ट्रीट बनी हुई है। वहां पर खड़े वाहनों के जो चालान पुलिस ने किए हैं, वह गलत है। इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts