लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
हस्तिनापुर के मखदूमपुर में कई दिनों से लगा है गंगा मेला, गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे
मेरठ। हस्तिनापुर के मखदूमपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। इस दौरान गंगा घाट हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारे गूंजते रहे। यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 2 लाख से ज्यादा लोगों ने गंगा मैया में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और सूर्य देव को अर्घ्य समर्पित किया। जहां कई दिनों से लोग तंबू लगाकर रह रहे थे वहीं, पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार रात को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच गए।रात 12 बजे के बाद से ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले के मुख्य द्वार तक जाम की स्थिति बन गई। गंगा तट पर किसी ने बच्चों का मुंडन कराया और किसी ने गंगा मैया की पूजा अर्चना की। रात को 12 बजे के स्नान के बाद ही श्रद्धालुओं का लौटना शुरू हो गया।गुरुवार शाम को गंगा घाट पर दीपदान के समय भव्य नजारा देखने को मिला। हर तरफ दीपक जगमगा रहे थे। शाम से देर रात तक श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। अपनों को याद करके लोगों की आंखें नम हाे गईं।
No comments:
Post a Comment