अभियान चलाकर 265 बकाएदारों के कनेक्शन काटे
ओयो होटल में पकड़ी बिजली चोरी
मेरठ। ऊर्जा विभाग ने इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। ऊर्जा विभाग की टीम ने हाईवे स्थित कई होटलों व ढाबों पर चेकिंग की। इस दौरान पल्लवपुरम स्थित ओयो इन होटल में मीटर में गड़बड़ी कर बिजली चोरी पकड़ी गई।
इस मामले में बिजली चोरी की स्थिति का आकलन कर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही सात उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी मिली। छह उपभोक्ताओं के मीटर में नो डिस्प्ले मिला। 16 उपभोक्ताओं के यहां स्वीकृत भार से अधिक बिजली लोड़ पाया गया। डोर टू डोर अभियान में 265 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और 78.50 लाख रुपये का बकाया वसूला गया। विभाग की ओर से 1710 बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। अभियान में अधीक्षण अभियंता अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता राजकपूर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment